एक बड़ा लक्ष्य तय करे और उसे हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, एक सपना देखो, किसी सपने के लिए प्रयासरत हुए बिना अपने उज्जवल भविष्य की रचना आपके लिए कदाचित संभव न हो। जो कुछ उपलब्धि चाहते हो सपनों के पीछे पड़ जाना मानव स्वभाव के ताने-बाने में विद्यमान है, क्योंकि आपने अब तक भविष्य के बारे में विचार प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की है। यदि आप स्वयं को आदर्शविहीन पायें तो अपने खास सपने की खोज करें एवं भविष्य की रचना में जुट जायें। उस सपने को सच बनाने का प्रयास प्रारंभ करना ही आपका अगला कदम है। सर्वप्रथम, यह आवश्यक है कि आपने सपना देख लिया है, किन्तु यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप उसे साकार करने में प्रयासरत हों; सुनने में यह बात ठीक लगती है किन्तु वैसा कर पाना आसान भी नहीं है। ऐसे स्वप्नदृष्टा न बनें जिसे केवल सपनों के सच होने का इंतजार रहता है। सपनों का सच होना उस दिशा में किये गये प्रयास के आकार एवं उसके लिए आपके आग्रह का ही परिणाम है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी अपने आदशों के बारे में सपने देखते हुए जीवन-यात्रा करे। अतः लगातार स्वयं से प्रश्न करते रहें "इस सपने को सच क...
अपने बूते लखपति बने लोगों में जो पहली बात मैंने देखी वह यह थी, कि वो हर काम सामान्य व्यक्ति से अलग तरीके से करते थे, उनका मानना था कि जिस तरह बहुत सारे लोग कहीं जा रहे हैं, और उनके साथ आप भी चल रहे होते हैं, तो जहां वे लोग पहुंचेंगे, वहां आप भी पहुंचेंगे, अगर आपने अपना रास्ता उनसे अलग बनाया है, तो आप वहां पहुंचेंगे जहां आपका लक्ष्य होता है। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो पाता हूं, कि यह कोई चमत्कार नहीं था, मैंने बस यह किया कि मुझसे पहले के कामयाब लोगों ने जो किया, उसे सीखा और फिर जब तक परिणाम नहीं मिल गए उसे करता रहा। जोश बिलिंग्स ने एक बार कहा था "आदमी को जो पता है, उससे उतना नुकसान नहीं होता, जितना कि इस बात से कि उसे जो पता है, वह गलत है।" आपको इस तरह से सोचना होगा, जैसा कि आपने पहले कभी भी नहीं सोचा होगा, उस बात को हासिल करने के लिए जो आपने पहले कभी भी हासिल नहीं की है। फोब्स 400, अमेरिका के सबसे रईस 400 लोगों के एक सर्वेक्षण के अनुसार, विश्वविद्यालयों के स्नातको की तुलना में हाईस्कूल में ही पढ़ाई छोड़ देने वालों की संपत्ति, औसतन 300 मिलियन डॉलर अधिक थी। अमेरिका में...