एक बड़ा लक्ष्य तय करे और उसे हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, एक सपना देखो, किसी सपने के लिए प्रयासरत हुए बिना अपने उज्जवल भविष्य की रचना आपके लिए कदाचित संभव न हो। जो कुछ उपलब्धि चाहते हो सपनों के पीछे पड़ जाना मानव स्वभाव के ताने-बाने में विद्यमान है, क्योंकि आपने अब तक भविष्य के बारे में विचार प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की है। यदि आप स्वयं को आदर्शविहीन पायें तो अपने खास सपने की खोज करें एवं भविष्य की रचना में जुट जायें। उस सपने को सच बनाने का प्रयास प्रारंभ करना ही आपका अगला कदम है। सर्वप्रथम, यह आवश्यक है कि आपने सपना देख लिया है, किन्तु यह भी सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप उसे साकार करने में प्रयासरत हों; सुनने में यह बात ठीक लगती है किन्तु वैसा कर पाना आसान भी नहीं है। ऐसे स्वप्नदृष्टा न बनें जिसे केवल सपनों के सच होने का इंतजार रहता है। सपनों का सच होना उस दिशा में किये गये प्रयास के आकार एवं उसके लिए आपके आग्रह का ही परिणाम है। मैं नहीं चाहता कि कोई भी अपने आदशों के बारे में सपने देखते हुए जीवन-यात्रा करे। अतः लगातार स्वयं से प्रश्न करते रहें "इस सपने को सच क...
महान लीडर्स में एक ऐसा गुण होता है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है यह गुण है भविष्य दृष्टा होने का, लीडर्स के पास भविष्य दृष्टि होती है गैर लीडर्स के पास नहीं होती, लीडर्स हमेशा भविष्य के बारे में सोचते हैं, वे इस बारे में सोचते हैं कि वे कहां जा रहे हैं, और वहां पहुंचने के लिए वे क्या कर सकते हैं।
दीर्घकालीन दृष्टिकोण जीवन में आर्थिक और व्यक्तिगत सफलता को तय करने वाला सबसे महत्वपूर्ण तत्व है, वर्तमान में निर्णय लेते वक्त कई साल आगे तक सोचने की योग्यता दीर्घकालीन दृष्टिकोण हैं, आप भविष्य के बारे में जितने आगे तक सोच कर निर्णय लेते हैं, आप के निर्णय उतने ही बेहतर होते हैं, और आपके सपनों के साकार होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है।
लक्ष्य बनाने में सबसे बड़ी बाधा खुद को सीमित करने वाले विश्वास होते हैं, असफल लोग हमेशा इसी पशोपेश में रहते हैं, कि किसी तयशुदा लक्ष्य को पाना मुमकिन है या नहीं, ऊंची सफलता पाने वाले लोग सिर्फ यह सवाल पूछते हैं, कैसे और फिर वे अपने सपनों और लक्ष्यों को हकीकत में बदलने के तरीके खोजने में जुट जाते हैं।
हम इस बारे में काफी ज्यादा अनुमान लगा लेते हैं कि हम एक साल में क्या हासिल कर सकते हैं, लेकिन हम इस बारे में काफी कम अनुमान लगाते हैं कि हम पांच साल में क्या हासिल कर सकते हैं, आप वे योग्यताए और विशेषता कैसे हासिल करें, जिनकी जरूरत आपको अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए होगी।
ऊंची सफलता पाने वाले लोगों और कम सफलता पाने वाले लोगों के बीच बुनियादी फर्क, कर्म केंद्रित होने का होता है, जो स्त्री-पुरुष जिंदगी में ऊंचे काम करते हैं, वे प्रबलता से कर्म केंद्रित होते हैं, वे हर वक्त चलते ही रहते हैं, वे हमेशा व्यस्त रहते हैं, जैसे ही उनके मन में कोई विचार आता है, वे फौरन उस पर काम करने लगते हैं।
जहां कोई सपना नहीं होता वहां लोग नष्ट हो जाते हैं, रोमांचक सपना होने पर आप हर दिन लगातार प्रेरित होते हैं, और अपने आदर्श सपने को हकीकत में बदलने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाते हैं, खुशी दरअसल सार्थक लक्ष्य की क्रमिक प्राप्ति है, आप जिसे सोचते हैं, उसे आप अपनी और आकर्षित करते हैं, हमें अपनी सोच और नजरिये में बहुत पॉजिटिव होना चाहिए, तभी हम पॉजिटिव लोगों और पॉजिटिव हालातों को अपनी और आकर्षित कर पाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।