हर सफल व्यक्ति अपने 24 घंटों में ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगी काम करना चाहता है। उसकी पूरी दिनचर्या ही समय के सर्वश्रेष्ठ उपयोग पर केंद्रित होती है। माइक मरडॉक ने कहा भी है, 'आपके भविष्य का रहस्य आपकी दिनचर्या में छिपा हुआ है।' यात्रा आपकी दिनचर्या का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज हर व्यक्ति बहुत सी यात्राएँ करता है, जिनमें उसका बहुत समय लगता है। फ़र्क़ सिर्फ़ इतना होता है कि जहाँ आम व्यक्ति यात्रा के समय में हाथ पर हाथ धरकर बैठता है, वहीं सफल व्यक्ति अपने बहुमूल्य समय का अधिकतम उपयोग करता है। इसलिए समय के सर्वश्रेष्ठ उपयोग का चौथा सिद्धांत है : यात्रा के समय का अधिकतम उपयोग करें। महात्मा गाँधी यात्रा करते समय नींद लेते थे, ताकि वे तरोताजा हो सकें। नेपोलियन जब सेना के साथ युद्ध करने जाते थे, तो रास्ते में पत्र लिखकर अपने समय का सदुपयोग करते थे। एडिसन अपने समय की बर्बादी को लेकर इतने सचेत थे कि किशोरावस्था में जब वे रेल में यात्रा करते थे, तो अपने प्रयोगों में जुटे रहते थे। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स यात्रा के दौरान मोबाइल पर ज़रूरी बातें करके इस सिद्धांत पर अमल करते हैं। ...
1. अपने दिमाग में पैसे की वह निश्चित मात्रा सोच ले जिसे आप हासिल करने की प्रबल इच्छा रखते हैं यही कहना पर्याप्त नहीं है कि मैं ढेर सारा पैसा चाहता हूं कोई निश्चित रकम सोच ले एक निश्चित रकम के पीछे एक मनोवैज्ञानिक कारण है जिसे हम आने वाले समय में देखेंगे।
2. जिस पैसे की आप प्रबल इच्छा रखते हैं उसके बदले में आप क्या देना चाहेंगे।
इस दुनिया में मुफ्त में कोई चीज हासिल नहीं होती याद रखें।
3. एक निश्चित तारीख तय कर लें निश्चित धनराशि प्राप्त करने के लिए।
4. योजना बना ले कि आप अपनी प्रबल इच्छा को कैसे पूरी करेंगे फिर चाहे आप तैयार हो या ना हो एकदम काम में जुट जाएं और इस योजना को कार्य रूप देने में लग जाएं।
5. आप कितना पैसा हासिल करना चाहते हैं उस की समय सीमा तय करें योजना द्वारा उस पैसे को हासिल करने का स्पष्ट विवरण लिखें।
6. अपने लिखे हुए शब्दों को रात को सोते समय पढ़ें और सुबह उठते समय जो शब्द आपने रात को पढ़े थे उसके बारे में आपके दिमाग में कौन से नए परिवर्तन उत्पन्न हुये है उस पर विचार करें और अपने आप को अपने शब्दों के अनुकूल ढालने का पूरा प्रयास करें जैसे आपको वह सब कुछ हासिल हो गया है जो आपने अपने शब्दों में लिखा है।
7. अगर आप में सचमुच में अमीर बनने की प्रबल इच्छा है तो यह इच्छा एक दीवानगी बन जाएगी और आपको खुद को यह विश्वास दिलाने में जरा भी कठिनाई नहीं होगी कि आपके पास धनराशि हाल ही में मौजूद हो।
8. आकर्षण का नियम व्यक्ति की सोच पर निर्भर करता है जितनी उसकी सोच धन प्राप्ति के प्रति साफ-सुथरी और अपने आप में धन के प्रति उसकी विचारधारा जैसी वह अपने मन में स्थापित करता है और जैसा वह धन के प्रति व्यवहार करता है उसी के अनुरूप धन की प्राप्ति होती है।
9. एक व्यापारी अर्थात बिजनेसमैन 24 घंटे अपने दिमाग में बिजनेस के बारे में विचार विमर्श और सोच विचार की विचारधारा उसके दिलो-दिमाग में प्रवाहित करता है उसी के अनुकूल आकर्षण का नियम उसकी विचारधाराओं के अनुकूल उसको वह सारे साधन लोग जो उसे अपने बिजनेस में विचार-विमर्श में उत्पन्न हुए तत्वों को पूर्ण करने के लिए आवश्यक होते हैं आकर्षण का नियम उन्हें प्रोवाइड करवाता है।
10. यह सब कैसे होता है आने वाले समय में इसके बारे में जानेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
जब आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपनी जिंदगी को भी बदल देते हैं।